Agniveer Syllabus | Agniveer Syllabus 2022 | Agniveer bharti Syllabus| Agniveer Syllabus 2022 | Agniveer army bharti Syllabus Download| Agniveer Syllabus Best Book
Agniveer Syllabus 2022: Agnipath scheme के तहत अग्नि वीरों की भर्ती परीक्षा के लिए सरकार ने पहले चरण में 45000 पदों पर आवेदन जारी करने का फरमान जारी कर दिया है. आपको बता दें कि पहले चरण में अग्निवीर योजना के तहत 45000 पदों पर आवेदन होने हैं, जिसमें लिखित परीक्षा, फिजिकल टेस्ट एवं मेडिकल टेस्ट के आधार पर अग्नि वीरों का चयन होगा। लेकिन Agniveer Army bharti परीक्षा को लेकर काफी सवाल सामने आ रहे हैं भाई एक सवाल है कि अग्निवीर आर्मी भर्ती (agniveer Army syllabus 2022) के लिए पाठ्यक्रम क्या रहने वाला है, कौन-कौन से विषय पढ़ने होंगे ताकि हमें जल्दी से अग्निवीर बनने का मौका मिल जाए, हम परीक्षा को अच्छे अंक से पास कर सकें..
आज इस आर्टिकल में हम आपको अग्निपथ योजना के तहत अग्निवीर पदों के पाठ्यक्रम को बताने वाले हैं यदि आप इस पाठ्यक्रम को बहुत ही अच्छी तरह से अध्ययन कर लेते हैं तो आपको अग्निवीर बनने से कोई नहीं रोक सकता।
यदि आपको अग्नीपथ योजना के बारे में नहीं पता तो सबसे पहले हम आपको बताना चाहते हैं कि आप अग्निपथ योजना के बारे में विस्तार पूर्वक जान ले अग्निपथ योजना क्या है? किस प्रकार हम अग्निवीर बन सकते हैं इसमें कितनी सैलरी मिलेगी तथा इसके साथ ही कौन-कौन इसमें आवेदन कर सकता है,
अग्नीपथ योजना के बारे में विस्तार से जानने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें और हमारे लिखी गई पोस्ट को ध्यानपूर्वक पढ़ें आपको संपूर्ण जानकारी मिल जाएगी।
सरकारी नौकरी एडमिट कार्ड जगत से जुड़ी तमाम ताजा खबरों के लिए हमारी टेलीग्राम चैनल को जॉइन करें
Agniveer Syllabus 2022 जारी
आपको बता दें कि अग्निपथ योजना के तहत अग्निवीरों की भर्ती परीक्षा होनी है इस भर्ती परीक्षा में कक्षा 10 तक का Syllabus रखा गया है, आपको बता दें कि पहले जो भर्ती परीक्षा होती थी उसमें भी कक्षा 10 तक का सिलेबस रखा गया था, लेकिन इसमें कुछ अलग है थोड़ा हटके हैं। इसलिए आपको यह जान लेना बेहद आवश्यक है,
आज हम आपको बताएंगे की अग्निपथ योजना के तहत अग्निवीर पदों पर चयन के लिए कौन-कौन से किताबों को पढ़ना है, साथ ही पर कौन से सब्जेक्ट है जिसकी आप तैयारी करके सफलता हासिल कर सकते हैं।
Agniveer Syllabus in Hindi
भारतीय सेना की नई योजना अग्निपथ के लिए अग्नि वीरों के चयन के लिए पाठ्यक्रम कुछ इस प्रकार है।
गणित (Level 10) : आपको बता दें कि अग्निवीर पदों के चयन के लिए आपको कक्षा 10 तक के गणित विषय का अध्ययन करना होगा, जिसमें आपको दिए गए टॉपिक पर विशेष तैयारी करनी होगी गणित विषय पर 25 से 30 अंकों के सवाल पूछे जाते हैं। जो कि पूरे परीक्षा का 25% हिस्सा है।
MATHEMATICS | Class 10th |
REASONING | Class 10th |
CURRENT AFFAIRS | last 4 month |
HINDI | Class 10th |
टेलीग्राम चैनल | Join Now |
Maths Topics for Preparation:
- महत्व समापवर्तक
- लघुत्तम समापवर्तक
- दशमलव भिन्न
- समांतर/गुणोत्तर तथा हरात्मक श्रेढीयां
- वर्गमूल तथा घनमूल
- औसत
- आयु संबंधी प्रश्न
- प्रतिशतता
- लाभ तथा हानि
- अनुपात
- समानुपात
- समय तथा कार्य
- समय तथा दूरी
- साधारण ब्याज
- चक्रवर्ती ब्याज
- क्षेत्रफल
- कैलेंडर
- घड़ी
- रेल से जुड़े question
Maths Best Book: गणित विषय के अध्ययन के लिए आप डॉ आर एस अग्रवाल की किताब पढ़ सकते हैं इसमें गणित विषय को बहुत ही सरलता के साथ समझाया गया है।
Kiran Publication: यदि आप डॉक्टर आर एस अग्रवाल की किताब नहीं पढ़ना चाहते तो आप किरण पब्लिकेशन की गणित विषय की बुक पढ़ सकते हैं इसमें आपको और भी अच्छे से समझाया है।
रीजनिंग (लेवल 10): आपको बेसिक रिजनिंग से जुड़े हुए प्रश्न पूछे जा सकते हैं, एक्शन है यह प्रश्न 10 अंक से लेकर 25 अंक तक पूछे जा सकते हैं।
Reasoning Important Topic for Agniveer
- गणितीय संक्रियाएं ( Mathematical Operations)
- असमानता(Inequality)
- मशीन इनपुट (Machine Input)
- कथन और पूर्वधारणा ( Statement and Assumption)
- कारण एवं परिणाम (Cause and Effect)
- न्याय निगमन (Incorporation of Justice)
- कथन और कार्यवाहीयाँ (Statements and Actions)
- कथन और तर्क ( Statement and Argument)
- Blood Relation Questions in Hindi
- Coding Decoding in Hindi
- (दिशा)Direction Reasoning
- आंकड़ों का पर्याप्तता (Adequacy of Data)
- निर्णय क्षमता (Decision Making)
- व्यवस्थितिकरण (Systematization)
- पहेली परीक्षण (Puzzle Test)
- शब्दों का तार्किक क्रम एवं व्यवस्थितिकरण (Logical order and Arrangement of Words)
Reasoning Best Book: रिजनिंग के लिए भी आप एस चांद पब्लिकेशन की डॉक्टर आर एस अग्रवाल (R.S AGRAWAL)दीपक अग्रवाल या विकास अग्रवाल की बुक्स पढ़ सकते हैं, इसके साथ ही किरण पब्लिकेशन की बुक भी बहुत अच्छी है इसका अध्ययन भी आप अपनी रिजनिंग विषय की तैयारी के लिए कर सकते हैं।
हिंदी भाषा: हिंदी भाषा से भी 10 से 15 नंबर के प्रश्न पूछे जा सकते हैं आपको बता दें कि हिंदी भाषा में आपको निम्न topics को पढ़ना आवश्यक है।
- संज्ञा
- सर्वनाम
- विशेषण
- उपसर्ग
- प्रत्यय
- एक शब्द
- अनेकार्थी शब्द
- विलोम शब्द
- शब्द शुद्धिकरण
Current affairs/Gk: यदि आप अग्निपथ योजना के तहत अग्निवीर बनना चाहते हैं तो इसमें आपका करंट अफेयर तथा जनरल नॉलेज से जुड़ा हुआ पाठ्यक्रम बहुत ही गहन अध्ययन के साथ में पूर्ण होना चाहिए।
करंट अफेयर में आपको पिछले 4 माह का करंट अफेयर का अध्ययन जिसमें सरकार द्वारा चलाई गई योजनाएं, नीतियां, निर्माण, किसान योजनाएं, आम आदमी योजनाएं, इसके साथ घटनाएं जो बहुत ही प्रचलित हुई थी को समरण करना बहुत ही आवश्यक है।
Current affairs Best Book: करंट अफेयर तथा जनरल नॉलेज की तैयारी के लिए आप सोशल मीडिया का सहारा ले सकते हैं आप बहुत सारे यूट्यूब चैनल पर डेली करंट अफेयर पढ़ाया जाता है, आप वहां से भी अपनी करंट अफेयर की तैयारी कर सकते हैं यह बहुत सारी वेबसाइट है जहां पर आप रोजाना करंट अफेयर तैयार कर सकते हैं।
इसके अलावा यदि आप पीडीएफ फॉर्मेट में करंट अफेयर की तैयारी करना चाहते हैं तो आप करंट अफेयर्स क्लाउड (current affairs by affairscloud) से डाउनलोड कर सकते हैं ।
Conclusion : इस लेख में हमने आपको अग्नीपथ योजना के तहत अग्निवीर पदों पर आवेदन से संबंधित पाठ्यक्रम शेयर किया है हमने इस लाइफ में आपको बताया है कि अग्नि के पदों के लिए कौन-कौन से पाठ्यक्रम की तैयारी करना आवश्यक है हमने यहां पर अग्निवीर सिलेबस 2022 शेयर किया है, यदि आपको कोई भी समस्या आती है तो आप हमारे टेलीग्राम चैनल तथा व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से पता कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें:
Agnipath योजना में 4 साल पूरा करने वाले अग्निवीरों को मिलेगी इन छेत्र में नौकरी, जल्दी देखें