Bappi Lahiri Passes Away,Bappi Lahiri Passes Away news : फिल्म सिटी के जाने-माने म्यूजिक स्टार बप्पी लहरी ( Bappi Lahiri )का निधन हो गया है, यह बहुत ही दुखद समाचार है आपको बता दें कि पिछले 1 महीने से बप्पी लहरी का इलाज चल रहा था
उन्हें किसी ऑब्सट्रिक्टिव स्लीप एपनिया नाम की बीमारी थी इसके चलते उन्हें सोमवार को छुट्टी भी दे दी थी लेकिन बाद में उनकी तबीयत बिगड़ गई और इसके चलते उन्होंने दम तोड़ दिया.
पिछले कुछ टाइम से लगभग दो म्यूजिक स्टार ने पूरी फिल्म सिटी को शौक में डुबो दिया है कुछ टाइम पहले ही भारत की स्वर गायिका लता जी ने दुनिया छोड़ दी थी और अब बप्पी लहरी Bappi Lahiri Passes Away ने दुनिया छोड़ दी
जानी मानी मसूर फिल्मों में काम करने वाले बप्पी लहरी अब नहीं रहे हैं, वे दुनिया छोड़कर चले गए हैं इस बीच उनके fans में बहुत बड़ा शौक छाया हुआ है वे यह मानने को तैयार नहीं है कि bappi da यह संसार छोड़कर चले गए हैं.
Bappi Lahiri Passes Away | मुंबई में हुआ बप्पी लहरी का निधन
यह भी पढ़ें:- e shram card के तहत पहले पहली किस्त नहीं आई तो जल्दी करें यह काम .
पढ़ें:- शुभ शक्ति योजना अब आपकी बेटी भी प्राप्त कर सकती है ₹50000 की सहायता राशि जल्दी करें apply
यह भी पढ़ें:- एक परिवार एक नौकरी योजना अब एक परिवार में से किसी एक को मिलेगी सरकारी नौकरी जल्दी करें apply
पढ़ें:- e shram card अब मिलेंगे ₹3000 प्रतिमा है करना होगा यह काम