Current Affairs in Hindi: यदि आप किसी भी भर्ती परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो आपके लिए सामान्य ज्ञान टॉपिक पर बहुत अच्छी पकड़ बनाना बेहद जरूरी है,
Current Affairs in Hindi : इस आर्टिकल पर हम रोजाना आपके लिए सामान्य ज्ञान(gk today) का पूरा डोज (Daily Current Affairs Dose) लेकर, आएंगे जिसकी मदद से आप साथ-साथ तैयारी कर सकते हैं।
In this article we are saying always current affair in Hindi general awareness question, exam oriented current affair, general awareness question,
लेकिन सरकारी नौकरी(Sarkari Naukri) करने के लिए आपको पहले तैयारी करनी होती है, और लगभग 100% परीक्षाओं में सामान्य ज्ञान पूछा जाता है जिसमें से 95% परीक्षाएं करंट अफेयर पर काम करती है, वहां पर करंट अफेयर पूछा जाता है
इस आर्टिकल में हम आपको रोजाना करंट अफेयर(daily current affairs) देंगे, जिसकी मदद से आप आसानी से अपने प्रतियोगी परीक्षाओं को पास कर सकेंगे ।
In this Article
Today General knowledge Questions
Q.1 – हाल ही में जनवरी 2022 में कौन सा देश अंतरराष्ट्रीय सौर संगठन के 102वें सदस्य के रूप में शामिल हुआ ?
Ans. – एंटीगुआ और बारबुडा।
Q.2 – जनवरी 2022 में इंडोनेशिया ने जकार्ता को नई राजधानी __ शहर में बदल दिया?
Ans – नुसंतारा ।
Q.3 – जनवरी 2022 में _(US) मुद्रा में प्रदर्शित होने वाली पहली अश्वेत महिला बनी ?
Ans – माया एंजेलो।
Q.4 – अंतरराष्ट्रीय ऊर्जा एजेंसी(IEA) के बयान के अनुसार जनवरी 2022 में कौन सा देश 2026 तक दुनिया के तीसरे सबसे बड़े एथेनॉल उपभोक्ता के रूप में चीन को पीछे छोड़ देगा ?
Ans – भारत।
Q 5 – जनवरी 2022 में भारत ने वर्ष 2022 के लिए संयुक्त राष्ट्र (UN) के नियमित बजटआकलन मैं का भुगतान किया?
Ans – $29.9 मिलियन।
Q.6 – बिजली मंत्रालय ने सभी के लिए सस्ती LED द्वारा उन्नत ज्योति(UJALA) कार्यक्रम के माध्यम से जनवरी 2022 में LED लाइटों के वितरण और बिक्री का_ पूरा किया और __KWH प्रतिवर्ष ऊर्जा की बचत की?
Ans- 7 साल , 48 बिलियन।
Q.7 – हाल ही में किस कंपनी ने दिसंबर 2021 में स्थानीय और अंतरराष्ट्रीय लेनदेन मैं कार्ड धारकों के डेटा की सुरक्षा के लिए कार्ड टोकेनाइजेशन के लिए एसपी कार्ड्स एंड पेमेंट सर्विसेज लिमिटेड के साथ सहयोग किया?
Ans- पेटीएम।
Q.8 – निम्नलिखित में से किसे IRDAI द्वारा 2021-22 के लिए डोमेस्टिक सिस्टमिकली इंर्पोटेंट इन्सुरर्स ( D-S।।) के रूप में पहचाना गया है?
Ans – (a) भारतीय जीवन बीमा निगम ।
(b) भारतीय सामान्य बीमा निगम ।
(c) न्यू इंडिया इंश्योरेंस।
Q.9 – उस कंपनी का नाम बताइए जिसने हाल ही में दिसंबर 2021 में सभी बीमा सेवाएं ऑनलाइन प्रदान करने के लिए मुंबई में डीजी जोन लांच किया?
Ans- जीवन बीमा निगम ।
Q.10 – किस बैंक ने हाल ही में दिसंबर 2021 में असुरक्षित ऋणों के लिए” पूर्व – योग्य कार्यक्रम “शुरू करने के लिए paisabazaar.Com के साथ भागीदारी की ?
Ans. – एक्सिस बैंक।
Latest Current Affairs in Hindi- आज का सामान्य ज्ञान जरूर पढ़ें
इस आर्टिकल में हम रोजाना आपके लिए Latest Current Affairs in Hindi शेयर करते हैं । आप हर दिन इस आर्टिकल को पढ़ सकते हैं, क्योंकि हम हमेशा इस आर्टिकल को अपडेट करते रहते हैं रोजाना आपको यहां पर ताजा करंट अफेयर देखने को मिलेंगे।
यदि आप किसी भी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं जैसे रेलवे भर्ती परीक्षा, (Railway Examination) टीचर भर्ती परीक्षा(Government teacher Examination),पटवारी भर्ती परीक्षा (Patwari recruitment), पुलिस भर्ती परीक्षा(police officer recruitments) बैंक भर्ती परीक्षा(banking examination clerk, po) एसएससी(ssc)
तो आप यहां से अपनी परीक्षाओं को चार चांद लगा सकते हैं।
READ MORE MCQ’S :- january-month-current-affairs-in-hindi