क्या आपको पता है कि आप ₹25 की बचत करके 5.25 लाख Rupees प्राप्त कर सकते हैं. आज हम आपको बताने जा रहे हैं LIC Jeevan labh yojana के बारे में या एक ऐसा plan है जो हर किसी व्यक्ति को लेना चाहिए, इस प्लान में आपको बहुत ज्यादा फायदा मिलने वाला है आज इस आर्टिकल में हम आपको LIC Jeevan Labh के बारे में पूरी जानकारी देने जा रहे हैं कि किस प्रकार आप इस प्लान को ज्वाइन कर सकते हैं इसमें आपको कितना फायदा मिलता है तो यदि आप एलआईसी जीवन लाभ प्लान LIC Jeevan Labh plan के बारे में जानना चाहते हैं तो आप इस आर्टिकल को ध्यान पूर्वक पढ़ें
LIC Jeevan labh plan 2022
भारतीय जीवन निगम लिमिटेड का यह प्लान बहुत ही शानदार है इस प्लान को कोई भी बच्चा/ बड़ा ज्वाइन कर सकता है ! इस प्लान की प्रीमियम 16 साल है तथा यह पॉलिसी टर्म 25 साल तक काम करता है आपको बता दें यदि आप प्रतिदिन ₹25 से शुरू करते हैं हो आप 5.25 लाख के मालिक बन सकते हैं इसमें 2.5 करोड़ तक में maturity है आप अपने हिसाब से कोई भी प्लान ले सकते हैं हम इस आर्टिकल में आपको बताएंगे कि कौन-कौन से प्लान आप ले सकते हैं.
Lic jeevan labh 788 per month plan
LIC Jeevan Labh Plan: इस प्लान में यदि आप ₹788 प्रतिमा जमा करते हैं तो आपको इसमें ₹500000 मिलते हैं वह भी बिना किसी टैक्स के. सबसे बड़ी बात यह है कि इसमें जो आपको पैसा मिलता है वह बिना किसी टैक्स के होता है इस पर किसी भी प्रकार से कोई भी टैक्स नहीं लगाया जाता.Jeevan labh yojana
आपको बता दें इस प्लान में आप ₹25 per day से भी शुरू कर सकते हैं, इसी तरह आपको 1 महीने में ₹788 प्रीमियम Pay करना है तो इस तरह आप साल में लगभग ₹9500 प्रीमियम pay करते हैं और इसी तरह आप 16 साल तक pay करते हैं तो आप लगभग डेढ़ लाख रुपया जमा करते हैं और आपको बदले में ₹500000 बिना किसी टैक्स मिल जाते हैं. यह लगभग आप की जमा राशि का 4 गुना होता है,
यह भी पढ़ें:- e shram card के तहत पहले पहली किस्त नहीं आई तो जल्दी करें यह काम .
यह भी पढ़ें:- शुभ शक्ति योजना अब आपकी बेटी भी प्राप्त कर सकती है ₹50000 की सहायता राशि जल्दी करें apply
आपने जीवन लाभ प्लान (Jeevan Labh ) लिया है और आपकी किसी कारणवश किसी हादसे में कुछ दुर्घटना हो जाती है तो आपको एक्सीडेंट डेथ cover के रूप में ₹400000 मिलते हैं यदि नेचुरल डेथ होती है इस एवज में ₹200000 दिए जाते हैं.
Lic jeevan labh 1181 per month plan
जीवन लाभ प्लान के इस पॉलिसी हिसाब से यदि आप महीने के 1181 रुपए जमा करते हैं तो आपको इसमें लगभग 8 लाख प्राप्त होते हैं, इसमें यदि किसी कारण वंश पॉलिसी धारक की किसी एक्सीडेंट में मृत्यु हो जाती है तो इस एवज में उसके परिवार को ₹600000 दिए जाते हैं यदि नेचुरल डेथ होती है इसमें परिवार को ₹300000 रुपए दिए जाते हैं.
दोस्तों LIC Jeevan Labh plan में यह थे दो startup प्लान, इसके साथ ही आप इसमें और ज्यादा इन्वेस्ट कर सकते हैं और अधिक मैच्योरिटी प्राप्त कर सकते हैं इसमें कुछ राइडर्स भी हैं जिसके बारे में भी आने वाले आर्टिकल में चर्चा करेंगे