Student business ideas in 2022, student business plans, low cost business, new business ideas, work from home business ideas: यदि आप एक विद्यार्थी है तो आज हम आपको दो ऐसे business ideas बताने वाले हैं जिसकी मदद से आप घर बैठे महीने के 15,000 से ₹20,000 कमा सकते हैं वह भी आसानी से यदि आप थोड़ा ज्यादा काम करते हैं तो इससे भी ज्यादा आप कमा सकते हैं इसमें किसी प्रकार से कोई भी धोखाधड़ी नहीं है किसी प्रकार का कोई भी फ्रॉड नहीं है आप अपनी मेहनत का पैसा प्राप्त करेंगे इसमें आपको रोजाना जब भी आपको टाइम मिलता है आपको काम करना पड़ेगा तभी आप पैसे प्राप्त करेंगे
ऐसे business जिसमें बिना किसी काम के पैसे दिए जाते हैं वे एक्चुअल में वास्तव में फ्रॉड होते हैं और मैं पैसे आने के चांस जीरो होते हैं तो चलिए सीखते हैं वह कौन से business है जो एक student कर सकता है और उन्हें करने के बाद में वह अच्छा खासा पैसा प्राप्त कर सकता है और अपने पढ़ाई और अन्य खर्चे स्वयं उठा सकता है चलिए जानते हैं. Student business ideas,
In this Article
Freelancing business idea
अमेरिका जैसे बड़े-बड़े देशों में लोग सरकारी नौकरी कम फ्रीलांसर बनकर ज्यादा काम करते हैं,आपको बता दें कि अमेरिका में सरकारी नौकरी के पीछे लोग नहीं पहुंचते हैं वहां पर लोग freelancer बन कर बड़ी-बड़ी कंपनियों के साथ में काम करते हैं और घर बैठे लाखों रुपए कमाते हैं यही है एक freelancing business को कोई भी इंसान कर सकता है जिसके अंदर किसी भी प्रकार का कोई भी एक्सपीरियंस एंड नॉलेज है.
आपको हम यहां पर कुछ एक अनुभव के बारे में बताते हैं यदि आपने यह अनुभव है तो आप आसानी से इस बिजनेस को कर सकते हैं और अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं इस बिजनेस को करने के लिए आपके पास अच्छी पढ़ाई होना अनिवार्य नहीं है यदि आप कम पढ़े लिखे हैं और आपके पास किसी काम को करने का अनुभव है तो अब आसानी से यहां से 15 से ₹20000 महीना या इससे ज्यादा भी कमा सकते हैं वह आप पर निर्भर करता है.
Sell your voice:- आप अपनी आवाज से भी पैसे कमा सकते हैं यदि आपकी आवाज अच्छी है तो आप बड़ी-बड़ी कंपनियों के साथ में voiceover का कांटेक्ट साइन कर सकते हैं इसमें बहुत सारे यूट्यूब चैनल भी है जिसको आप अपनी आवाज दे सकते हैं और बदले में वह आपको बहुत सारा पैसा देंगे.
आपने बहुत सारे यूट्यूब चैनल देखे हैं जिस पर वॉइस होती है जिसमें बहुत सारे fact चैनल भी मौजूद है आप ऐसे चैनलों के माध्यम से बहुत सारे पैसे कमा सकते हैं बहुत सारी कंपनियों को HR की जरूरत होती है यदि आप में बोलने का तजुर्बा है यदि आप अच्छे से बात कर लेते हैं आप अच्छे से किसी भी चीज को पढ़ लेते हैं तो आप इस काम को कर सकते हैं इस काम को करने के लिए वह कुछ भी खरीदने की जरूरत नहीं है आप घर से अपना काम कर सकते हैं इस काम को करने के लिए आपके पास ज्यादा कुछ रिक्वायरमेंट की जरूरत नहीं है.
Requirment for voice artist
इस काम को करने के लिए आपके पास एक smartphone होना चाहिए जो हमेशा हर कोई इंसान के पास होता ही है इसके साथ ही आपको एक तीन सौ से लेकर ₹500 के बीच में अच्छा mic खरीदना होगा या माइक आप ऑनलाइन भी खरीद सकते हैं इस माइक की वजह से ही आप एक हाई क्वालिटी में अच्छी वॉइस रिकॉर्ड कर सकेंगे.
बस आपका काम हो जाएगा आप आसानी से अपनी आवाज के दम पर पैसे कमा सकते हैं
How to sell own voice
यह आवाज आप कहां बेचेंगे तो इसके लिए आपको जाना होगा freelancer.com जहां पर आप अपनी आईडी बनाएंगे और अपनी डिस्क्रिप्शन के माध्यम से लोगों को बताएंगे वहां पर आपको बहुत सारे कस्टंबर मिलेंगे जिनको वॉइस चाहिए होगी और आपको आर्डर मिलना स्टार्ट हो जाएंगे.
Content writing business
Content writing business को भी आप आसानी से कर सकते हैं यदि आप में लिखने का जुनून है आप अच्छा लिखते हैं तो आप आसानी से घर बैठे 15 से ₹20000 कमा सकते हैं इसके लिए भी आप सबसे पहले फ्रीलांसर पर रजिस्टर करें और वहां पर आपको बहुत सारी Website ओनर और कंपनियां आपको कंटेंट राइटर का काम देंगे जहां से आप अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं इसके लिए आपको किसी भी चीज की जरूरत नहीं है आप अपने स्मार्टफोन से भी लिखने का काम कर सकते हैं.
यदि आप एक स्टूडेंट है और आपको लिखने का शौक है तो आप यह बिजनेस आप आसानी से कर सकते हैं यदि आप की लीला सर पर अच्छी खासी आईडी बन जाती है और आपको बहुत सारे आर्डर मिलना शुरू हो जाते हैं तो आप अपने दोस्तों से भी यह काम करवा सकते हैं और उन्हें भी कमीशन देकर अपना हिस्सा भी निकाल सकते हैं इस तरह आप इस बिजनेस को बड़े लेवल पर कर सकते हैं. Student business ideas,
Logo making business
यदि आपको poster या logos डिजाइन करना आता है तो आप आसानी से घर बैठे 15 से ₹20000 कमा सकते हैं इसके लिए भी आप फ्री लानसर पर अपने लोगों में किंग आईडी बनाएं इसके लिए आपको freelancer.com पर जाना है जहां पर अपनी आईडी बनानी है यहां पर आप लोगों को बताएंगे कि मैं अच्छा खासा लोगों बनाता हूं आपको वहां पर कुछ डिजाइन भी डालने होंगे
इसके बाद आपको काम मिलना शुरू होगा और आप घर बैठे काम करेंगे और अच्छा खासा पैसा कमाएंगे लोगों में किन का बिजनेस बहुत ही अच्छा चलने वाला है क्योंकि इसमें 1 logo की कमाई भी हजारों रुपए होती है और आपको 1 लोगों बनाने में कम से कम 15 से 20 मिनट का समय लगता है तो इस बिजनेस को आप आसानी से कर सकते हैं.
Requirment for logo making
Logo making business, लोगो मेकिंग बिजनेस करने के लिए आपके पास एक स्मार्टफोन होना चाहिए आप उसमें किसी भी एप्लीकेशन की मदद से लोगो डिजाइन कर सकते हैं जिसमें पिक्स आर्ट, पिक्स लैब महत्वपूर्ण है आप इन एप्लीकेशन की मदद से अच्छा प्रोफेशनल लोगो डिजाइन करके कंपनियों को दे सकते हैं.
यह भी पढ़ें:- e shram card के तहत पहले पहली किस्त नहीं आई तो जल्दी करें यह काम .
यह भी पढ़ें:- शुभ शक्ति योजना अब आपकी बेटी भी प्राप्त कर सकती है ₹50000 की सहायता राशि जल्दी करें apply
यह भी पढ़ें:- एक परिवार एक नौकरी योजना अब एक परिवार में से किसी एक को मिलेगी सरकारी नौकरी जल्दी करें apply
यह भी पढ़ें:- e shram card अब मिलेंगे ₹3000 प्रतिमा है करना होगा यह काम
तो दोस्तों हमें आशा है आप को हमारे द्वारा दिए गए business ideas पसंद आए होंगे यदि आप एक student है तो यह आपके लिए बहुत ही अच्छे बिजनेस आइडिया है इनमें कुछ भी खर्चा नहीं आता है आप घर बैठे आसानी से कर सकते हैं यदि आपको यह बिजनेस आइडिया पसंद आए तो आप हमारे इस वेबसाइट पर एक कमेंट करें और हमारे टेलीग्राम चैनल को भी ज्वाइन करें ताकि आपको नए new business ideas 2022 के बारे में जानकारी मिलती रहे.