REET 2024 Notification: REET LEVEL 1 और REET LEVEL 2 के 32000 पदों पर करें आवेदन

राजस्थान में टीचर बनने का सपना देख रहे अभ्यर्थियों के लिए खुशखबरी है आपको बता दें कि राजस्थान सरकार ने REET 2024 के लेवल प्रथम तथा लेवल द्वितीय के लिए 32000 पदों के विज्ञप्ति जारी कर दी है। यदि आपने B.ed /BSTC कर रखा है और सपना देख रहे हैं एक सरकारी टीचर बनने का, तो आपका सपना साकार होने वाला है।

क्योंकि हाल ही में REET 2024 के लिए 32000 पदों पर आवेदन की घोषणा हो चुकी है तथा इसका नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया है आपको बता दें कि राजस्थान REET LEVEL 1 के लिए 12000 पदों पर तथा reet level 2 पर 20000 पदों पर आवेदन होने हैं, आगे हम आपको बताएंगे कि किस प्रकार आप रीट लेवल 1 और reet level 2 के लिए आवेदन कर सकते हैं और कौन-कौन से दस्तावेज है जिसकी मदद से आवेदन करेंगे ।

REET 32000 POSTS Announced By Government Of Rajasthan 

हाल ही में राजस्थान सरकार में reet level 1 तथा reet level 2 के लिए 32000 पदों पर आवेदन की विज्ञप्ति जारी करती है जो भी अभ्यर्थी BSTC कर रहे हैं या जिन्होंने BSTC कर ली है वह अभ्यर्थी reet level 1 में 12000 पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं , B.ED के आखिरी साल में है तथा जिन्होंने B.EDकर लिया है वह reet level 2 के 20000 पदों पर अपना आवेदन कर सकते हैं जल्द ही आवेदन पत्र वितरित किए जाएंगे जिनको आप ऑनलाइन भर सकते हैं.

REET 2024 Notification Out

राजस्थान बोर्ड का सीनियर एजुकेशन अजमेर द्वारा reet 2024 के लिए 32000 पदों पर आवेदन करवाना है जिसका नोटिफिकेशन जारी कर दिया है अगले महीने से आवेदन जमा करवाने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी जिसमें व्यक्ति अपना ऑनलाइन आवेदन सबमिट करवा सकते हैं आपको बता दें इसमें लेवल दो में 20000 पद है जबकि इस बार लेवल प्रथम में 12000 पदों पर भर्ती होनी है वह व्यक्ति जो पिछली बार आवेदन नहीं कर पाए थे वह इस पर अपना टीचर बनने का सपना पूरा कर सकते हैं.

Reet 2024 Eligibility Criteria 

बोर्ड का सीनियर एजुकेशन राजस्थान अजमेर द्वारा आयोजित reet 2024 के लिए वे अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं जिन्होंने BSTC या B.EDकोर्स कर रखा है.

जिनकी आय 18 वर्ष से 30 वर्ष के मध्य है वह व्यक्ति reet level 1 तथा डेट लेवल द्वितीय में अपना आवेदन कर सकते हैं आपको बता दें कि reet level 1 तथा रीट लेवल विद्या में अभ्यर्थियों को आयु में विशेष छूट दी गई है यह छूट उनके जाति वर्ग तथा कैटिगरी के हिसाब से दी गई है राजस्थान के निर्माण अनुसार अनुसूचित जाति या अनुसूचित जनजाति के लोगों को 5 साल तक की छूट प्रदान की गई है जबकि सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों को दो से 3 साल तक की छूट प्रदान की गई है.

आपको बता दे की BSTC अभ्यर्थी केवल reet level 1 में ही आवेदन कर सकते हैं जबकि बीएड करने वाले अभ्यर्थी रीट लेवल 2 में आवेदन करेंगे.

Reet level 1 Eligibility Criteria 

Level 1 में आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के पास कक्षा 12 पास के साथ-साथ 2 साल का BSTC कोर्स होना अनिवार्य है वह व्यक्ति जिन्होंने 2 साल का एलिमेंट्री टीचर ट्रेनिंग कोर्स कर रखा है reet level 1 में अपना आवेदन कर सकते हैं.

Reet level 2 Eligibility Criteria 

Level 2 में आवेदन करने वाली अभ्यर्थियों के पास स्नातक के साथ-साथ 2 साल का स्पेशल टीचिंग कोर्स होना अनिवार्य है यदि अभ्यर्थी ने बीएड कोर्स कर रखा है तो वह रीट लेवल वित्तीय में अपना आवेदन कर सकता है.

Reet level 1 Application Fees 

यदि आप reet level 1 में आवेदन कर रहे हैं और आप अनुसूचित जाति या अनुसूचित जनजाति वर्ग से आते हैं तो आपके लिए reet level 1 के लिए 550 रुपए फीस रखी गई है.

Reet level 2  Application Fees 

रीट लेवल 2 में आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क ₹550 रखा गया है, यदि अभ्यर्थी दोनों पेपर एक साथ देते हैं तो उनके लिए फीस 750 रुपए रखी गई है,यानी reet level 1 तथा reet लेवल द्वितीय दोनों पेपर की कुल फीस 750 रुपए रखी गई है. 

How to Apply for REET 2024

माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान द्वारा आयोजित रीट 2024 के लिए आवेदन करने के लिए, सबसे पहले अभ्यर्थी को ऑफिशल वेबसाइट पर visit करना है जिसका लिंक हमने यहां पर दिया है.

  • अभ्यर्थी को Home Page पर reet level 1 तथा reet level 2 में आवेदन करने के दो ऑप्शन दिए जाते हैं. 
  • यदि आपको reet level 1 में आवेदन करना है तो reet level 1 पर क्लिक करें और यदि आपको reet level 2 में आवेदन करना है, तो आप लेवल द्वितीय में पर क्लिक करें.
  • अगले चरण में आपको अपने एप्लीकेशन फॉर्म में अपनी संपूर्ण डिटेल भरनी है तथा मांगे गए आवश्यक दस्तावेजों को स्कैन करके अपलोड करना है.
  • अंतिम चरण में आपको फीस के लिए पूछा जाता है फीस आप ऑनलाइन कर सकते हैं. 

इस तरह आप reet 2024 के लिए आवेदन कर सकते हैं तथा अपना आवेदन फार्म का प्रिंट आउट निकाल सकते हैं।

Read more :-

Forest Guard Vacancy: फॉरेस्ट गार्ड भर्ती का 12वीं पास के लिए 1484 पदों पर नोटिफिकेशन जारी

Army AFMS Vacancy: इंडियन आर्मी मेडिकल विभाग में 450 पदों पर नोटिफिकेशन जारी

Vidyut Vibhag Bharti 2024: 10th के लिए सुनहरा मौका , 2610 पदों पर सरकारी नौकरी

Jal Jeevan Mission Bharti 2024: 800 पदों पर करें आवेदन

Leave a Comment