SSC MTS Notification 2024: MTS और हवलदार के 1558 पदों पर करें आवेदन

SSC MTS Notification 2024: SSC: staff Selection commission notified for 1558 tentative post like: SSC MTS 1198* And havaldar 360* in CBN or CBIN. स्टाफ सिलेक्शन बोर्ड और भारत सरकार द्वारा मल्टीटास्किंग स्टाफ और हवलदार के लगभग 1558 पदों पर आवेदन जारी कर दिया है जिसमें मैट्रिक पास अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं जिन अभिव्यक्तियों ने दसवीं पास कर रखी है वह व्यक्ति स्टाफ सिलेक्शन कमीशन द्वारा आयोजित होने वाली मल्टीटास्किंग स्टाफ भर्ती में 1198 पदों पर आवेदन कर सकते हैं जबकि हवलदार के लगभग 360 पदों पर आवेदन कर सकते हैं।

SSC MTS 2024 Age Limit

multi tasking staff  पदों पर आवेदन करने के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष तथा अधिकतम आयु 25 वर्ष रखी गई है जबकि हवलदार के पदों पर आवेदन करने के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष तथा अधिकतम आयु 27 वर्ष है

सरकार के नियम अनुसार अनुसूचित जाति तथा अनुसूचित जनजाति के व्यक्तियों को पांच वर्ष तक की छूट दी गई है जबकि सामान्य वर्ग को 3 वर्ष की छूट दी गई है इसी के साथ pwd (un reserverd)को 10 वर्ष की छूट तथा pwd (reserved) को 13 वर्ष की छूट दी गई है।

आवेदन करते समय आवेदन फीस कुछ इस प्रकार है यदि अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति या महिला है तो उसके लिए किसी भी प्रकार से कोई भी आवेदन शुल्क नहीं लिया जाएगा। इसके अलावा अन्य सभी वर्गों के लिए आवेदन शुल्क मात्र ₹100 रखी गई है।

Eligibility For SSC MTS 2024

A candidate must be either:

(a) a citizen of India, or

(b) a subject of Nepal, or

(c) a subject of Bhutan, or

(d) a person of Indian origin who has migrated from Pakistan, 

Burma, Sri Lanka, East African countries of Kenya, Uganda, 

the United Republic of Tanzania (Formerly Tanganyika and 

Zanzibar), Zambia, Malawi, Zaire, Ethiopia and Vietnam with 

the intention of permanently settling in India.

Provided that a candidate belonging to categories (b), (c) and (d) 

above shall be a person in whose favour a certificate of eligibility 

has been issued by the Government of India.

A candidate in whose case a certificate of eligibility is necessary 

may be admitted to the Examination but the offer of appointment 

will be given only after, the necessary eligibility certificate has been issued to him (hereinafter may be read as, him/ her‟) by the Government of India.

Required Documents for SSC MTS 2024

  • आधार कार्ड 
  • दसवीं की अंक तालिका
  • जाति प्रणाम पत्र 
  • मूल निवास प्रमाण पत्र 
  • दिव्यांगजन प्रमाण पत्र (यदि है तो)
  • अंगूठे का निशान 
  • हस्ताक्षर
  • पासपोर्ट साइज फोटो

SSC MTS 2024 IMPORTANT DATES

ExamSSC (Staff Selection Commission)
Notification Date:27.6.2024
Application Start:27.6.2024
Last Date:21.7.2024
Last Date for Payment Challan24.7.2024

Apply For SSC MTS 2024

  • आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाइट पर visit करना है जिसका लिंक हमने यहां पर दिया है
  • सबसे पहले आपको अपनी जानकारी के आधार पर यहां पर रजिस्ट्रेशन करना है। जो कि, आपका नाम, मोबाइल नंबर डालकर आपके फोन पर ओटीपी भेजा जाएगा।
  • इसके बाद आपके सामने आवेदन फार्म खुल जाएगा जिसमें आपको अपने दस्तावेज के आधार पर जानकारी भरनी है ध्यान रखें कोई भी किसी भी प्रकार से त्रुटि नहीं करें।

आवेदन भरने के पश्चात आपको फीस जमा करने के लिए ऑप्शन आता है। आप अपने किसी भी ऑनलाइन माध्यम से पेमेंट कर सकते हैं।

अंतिम चरण में आप अपने आवेदन फार्म का प्रिंट आउट निकालने, ताकि ssc mts admit card download करते समय आपको आसानी होगी।

Also Read :-

Anganwadi Bharti 2024 का नोटिफिकेशन हुआ जारी, दसवीं पास महिलाएं करें आवेदन

Gram Panchayat Bharti 2024: बिना परीक्षा ग्राम पंचायत में मिलेगी सरकारी नौकरी

Gramin Bank bharti Notification: ग्रामीण बैंकों में 9995 पदों पर करे आवेदन 

Assistant Officer Bharti 2024: PWD में सरकारी नौकरी का सुनहरा अवसर

Leave a Comment